थम गया प्रचार, कांग्रेस ने पूरे चुनाव मे दिखायी सकारात्मकता

आज दिल्ली विस चुनाव का प्रचार समाप्त हो चुका है अब से कोई भी राजनीतिक दल और उम्मीदवार कोई प्रचार नहीं करेगा। प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के बाद अब दिल्ली के एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि मतदान के लिए दिल्ली में 2688 जगहों पर 13,571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3141 मतदान केंद्र संवेदनशील, जबकि 144 अतिसंवेदनशील हैं। इनमें 102 मतदान केंद्र ऐसे भी हैं, जहां धन-बल और अन्य हथकंडों से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने की आशंका है। ऐसे में सुरक्षा के लिए करीब 57 हजार जवान तैनात किए जाएंगे, जिनमें दिल्ली पुलिस के 38874 और होमगार्ड के 19 हजार जवान होंगे। जबकि मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर 100024 अधिकारी/कर्मचारी तैनात होंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 81,05,236 पुरुष और 66,80,277 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि 869 थर्ड जेंडर मतदाता भी अपने अधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 20,48,30 मतदाता 80 साल से ऊपर की आयु के हैं, जबकि 147 मतदाता 100 साल से ऊपर के हैं।

ऐसे मतदाताओं के लिए विशेष रूप से एक मतदान अधिकारी की तैनाती होगी, जिनकी ऐसे मतदाताओं को घर से लाकर मतदान के बाद सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा दिल्ली में 50473 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 4763 दृष्टिहीन मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए हर जिले में एक बूथ होगा, जहां कर्मचारी से लेकर जवान तक दिव्यांग होंगे। यहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम होगा। दिव्यांग मतदाताओं के लिए 85 साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर तैनात होंगे।

इस पूरे चुनाव प्रचार मे मुख्य बात ये रही की कांग्रेस ने जनता से जुडे मुद्दो पर ही बात की जैसै रोजगार अर्थव्यवस्था तथा दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के विजन पर बात की वही बीजेपी व आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रचार मे हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान बिरयानी आतंकवादी जैसे शब्दो का प्रयोग किया राजनैतिक विश्लेषको का मानना है कि कांग्रेस को भले ही इस चुनाव मे लोग कम अांक रहे हो लेकिन चुनावी परिणाम काफी अलग होगे कांग्रेस उम्मीद से अधिक बेहतर कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here