कोरोना वायरस के बीच सरकार ने जब से आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को इनस्टॉल करने के लिए कहा है तब से ही इस को लेकर कुछ लोगो ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। और अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आरोप लगाया कि ‘आरोग्य सेतु’ एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिससे निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं। राहुल ने ट्वीट किया, ” आरोग्य सेतु एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है तथा इसमें कोई संस्थागत जांच-परख नहीं है। इससे डेटा सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं।” गांधी ने कहा, ”प्रौद्योगिकी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उन पर नजर रखने का डर नहीं होना चाहिए।” इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ‘आरोग्य सेतु’ से जुड़े एक सवाल पर वीडियो लिंक के जरिए संवाददाताओं से कहा, ”आरोग्य सेतु के संदर्भ में कई विशेषज्ञों ने निजता का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस इस विषय पर विचार कर रही है और अगले 24 घंटे में समग्र प्रतिक्रिया देगी।” गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप की शुरुआत की है। खबरों के मुताबिक इस ऐप को करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं। बातते चलें कि कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल एप्लिकेशन तत्काल डाउनलोड करने और इससे, ‘सुरक्षित’ हालात का संकेत मिलने पर ही काम पर जाने के लिए कहा गया है। आदेश में कहा गया, ”आरोग्य सेतु’ एप पर अपने आसपास की स्थिति की समीक्षा करने और एप में ‘सुरक्षित’ या ‘कम जोखिम’ के संकेत मिलने पर ही कार्यालय जाएं।” सभी विभागों को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों (आउटसोर्स कर्मचारियों सहित) को तत्काल अपने मोबाइल फोन पर ‘आरोग्य सेतु’ एप्लिकेशन डाउनलोड करना चाहिए।