राहुल गांधी ने बाढ़ पीड़ितों से किया बड़ा वादा

केरल मे आए प्रलयकारी बाढ़ से हर कोई परेशान है ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र केरल के वायनाड के बाढ़ के स्थितियों का जायजा ले रहे हैं और बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए राहत शिविरों मे सुचारू व्यवस्था की निगरानी भी कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी प्रकार की मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

गांधी ने सोमवार को थिरुवमपदी में एक राहत शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “संकट की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। मैं न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से, बल्कि सभी से अपील करता हूं कि वे आप लोगों की पीड़ा को कम करने में अपना योगदान दें। आपको अपने भविष्य को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके जीवन को दोबारा सामान्य बनाने में मदद करेंगे।”

राहुल गांधी ने शिविर में मौजूद लोगों से कहा कि उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मदद मांगी है।

गांधी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा “आज ईद है और मैं जानता हूं कि लोग परेशान हैं लेकिन फिर भी मैं इस अवसर पर आप सभी को ईद पर्व की शुभकामनाएं देता हूं। हम मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों की मदद करेंगे।”

लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ से केरल में काफी नुकसान हुआ है। राज्य में अभी तक बाढ़ के कारण कुल 77 लोगों की मौत हुई है और दो लाख 87 हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर 1654 से अधिक राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। सबसे अधिक, 18 लोगों की मौत वायनाड में हुई है जो वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम के तीन जिलों में फैला हुआ है।

राहुल गांधी रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे थे। उन्होंने सोमवार सुबह से यहां के राहत शिविरों का दौरा करना शुरू किया। उन्होंने मलप्पुरम जिले के नीलांबुर, कोझीकोड जिले के थिरुवमपदी, वायनाड में मेप्पादी का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड के जिला कलेक्टरों द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठकों में भी भाग लिया।

गांधी ने कवलपारा में राहत शिविरों का भी दौरा किया, जहां शुक्रवार को मिट्टी और कीचड़ के प्रवाह ने एक पूरे गांव को मिटा दिया। मलबे के नीचे अभी भी 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है।

उन्होंने शिविरों में रह रहे लोगों के साथ बातचीत करते हुए उनसे उनके नुकसान और जरूरत की चीजों के बारे में पूछा।

इस दौरान गांधी ने मीडिया को बताया, “लोगों ने मुझे बताया है कि वे कहीं भी नहीं जा पा रहे हैं। उनके घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मैंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और प्रधानमंत्री से कहा है कि यहां के प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाना चाहिए। मैं बाढ़ की स्थिति से संबंधित एक रिपोर्ट पर भी काम कर रहा हूं।”

राहुल लगातार अपने क्षेत्र के लोगो से बात कर उन्हें आश्वासन देने के साथ साथ उनके जरूरी के लिए आवश्यक चीजों की भी व्यवस्था करवाते हुए दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here