हरियाणा विधानसभा चुनाव में जहां-जहाँ राहुल ने की रैलियां वहां-वहां कांग्रेस को मिली सफलता

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की चुनावी रैलीयां सफल रही क्योंकि राहुल ने जिन दो विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसभा किया दोनो सीट पर कांग्रेस को जीत प्राप्त हुई।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तरफ से बड़े स्टार प्रचारक प्रचार राहुल गांधी ही रहे क्योंकि सोनिया व प्रियंका गांधी किसी कारणवश प्रचार के लिए हरियाणा नहीं आ पाई। राहुल गांधी ने नूहं और महेंद्रगढ़ में दो बड़ी रैलियां की और दोनों जगह कांग्रेस जीती। जबकि इन रैलियों का प्रभाव आसपास की सीटों पर भी देखने को मिला और कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, वीरेंद्र सहवाग ने भी हरियाणा के रण में कांग्रेस की जीत के लिए पसीना बहाया जिसका नतीजा रहा कि जिस कांग्रेस को 5-7 दिया जा रहा था उसने 30 सीट जीतकर सबको चौंका दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here