झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए हुए पहले चरण के मतदान के बाद सभी दलों ने दूसरे चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिमडेगा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने जमकर राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में केवल कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों का ख्याल रखा जाता है, और किसानों-आदिवासियों का हक मारा जाता है। आदिवासियों के जमीन अधिग्रहण और किसानों के कर्ज का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार आई, हमने किसानों का कर्ज माफ किया और आदिवासियों को उनकी जमीनों का हक दिलाया और यहां भी सरकार आने पर झारखंड को बदल देंगे।
राहुल गांधी ने सिमडेगा से कांग्रेस उम्मीदवार भूषण बाड़ा और कोलेबिरा से नमन विक्सल कोंगाड़ी के पक्ष में आयोजित जनसभा की शुरुआत बिरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा को याद करते हुए की। उन्होंने कहा कि पास में ही छत्तीसगढ़ है, जहां एक साल पहले चुनाव था। आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ में धन की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उस धन का लाभ वहां के आदिवासियों और गरीबों-किसानों को नहीं मिल रहा था। बीजेपी की सरकार जो आज झारखंड में कर रही है, वही सबकुछ छत्तीसगढ में कर रही थी। लेकिन सरकार में आते ही एक साल के अंदर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का चेहरा बदल दिया।