कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल झारखंड दौरे पर थे। वहां उन्होने विशाल सभा को संबोधित किया उनके भाषण के प्रमुख अंश इस प्रकार है।
भाजपा CNT SPT एक्ट को बदलना चाहती है। लेकिन, हम इसे नहीं बदलने देंगे। झारखंड का जल-जंगल-जमीन गरीबों, आदिवासियों और कमजोरों का अधिकार है। हम आदिवासियों की रक्षा के लिए मनरेगा जैसे कानून लेकर आए थे
झारखंड, छत्तीसगढ़ में धन-संपदा की कोई कमी नहीं है, मगर इसका फायदा आम लोगों-आदिवासियों को नहीं मिल रहा। झारखंड में भाजपा सरकार जो कर रही है, वही छत्तीसगढ़ में भी कर रही थी। मगर, एक साल पहले वहां कांग्रेस सत्ता में आई और वहां का चेहरा ही बदल गया
आखिर नोटबंदी और जीएसटी से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ? इसका फायदा मोदी जी के मित्रों को हुआ। मोदी जी के 10-15 उद्योगपति मित्र हैं, जो उनकी मार्केटिंग का खर्च उठाते हैं
कांग्रेस कभी भी धर्म, संस्कृति जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करती। हम हिंसा में यकीन नहीं करते, हम प्यार से आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं और यही हिंदुस्तान की सोच है
हमारा महान देश किसी एक विचारधारा का देश नहीं है। यहां अलग-अलग विचारधाराओं, धर्म, जाति, सोच का अस्तित्व है। कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जो इन सबको साथ लेकर चलती है
अगर झारखंड के जल-जंगल-जमीन की रक्षा करनी है, तो कांग्रेस गठबंधन की सरकार लानी ही होगी, अन्यथा झारखंड का बड़ा नुकसान हो जाएगा
हमारा महान देश किसी एक विचारधारा का देश नहीं है। यहां अलग-अलग विचारधाराओं, धर्म, जाति, सोच का अस्तित्व है। कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जो इन सबको साथ लेकर चलती है
कांग्रेस कभी भी धर्म, संस्कृति जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करती। हम हिंसा में यकीन नहीं करते, हम प्यार से आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं और यही हिंदुस्तान की सोच है
ये मोदी की सरकार नहीं है, बल्कि अंबानी-अडानी की सरकार है। इस सरकार का लक्ष्य जनता के धन को लेकर अंबानी-अडानी को देने का है
मोदी जी गरीबों को पैसा देने के बारे में नहीं सोचते। वो नोटबंदी/गब्बर सिंह टैक्स के जरिए आपका पैसा छीनकर माल्या, अनिल अंबानी, मोदी जैसे चोरों की जेब में डालते हैं; उनका टैक्स माफ करते हैं। मगर, उससे युवाओं को रोजगार नहीं मिलता
हमारी ‘न्याय’ योजना गरीबों को पैसा देने का काम करती। ये न्याय योजना युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करती। क्योंकि, इससे गरीबों की जेब मे पैसा जाता और उनकी खरीदने की क्षमता बढ़ती। ज्यादा मांग से ज्यादा उत्पादन और उससे ज्यादा रोजगार पैदा होते
कांग्रेस गठबंधन की सरकार में झारखंड की आवाज़ विधानसभा में गूंजेगी। मैं आपके हितों को रक्षा करने का वादा करता हूँ
इनका एक ही लक्ष्य है- झारखंड के किसानों-गरीबों से पैसा छीनकर; आदिवासियों से जमीन छीनकर; आपसे बिजली-पानी छीनकर इन 10-15 मित्रों को देना। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए, बल्कि गरीबों, आदिवासियों की सरकार चाहिए
काले धन पर चोट करने की बात कहकर मोदी ने नोटबंदी कर दी। लेकिन, बैंक की कतारों में झारखंड की माताओं-बहनों को लगना पड़ा। उस लाइन में कोई चोर नजर नहीं आया, सारे ईमानदार लोगों को परेशानी उठानी पड़ी
प्रधानमंत्री जी जहाँ भी जाते हैं, वहां ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं। मगर, झारखंड के एक भी युवा को इससे रोजगार नहीं मिला
हम झारखंड के आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेंगे; किसान का कर्जा माफ करेंगे; झारखंड के युवा के लिए रोजगार का प्रबंध करेंगे
जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां उद्योगपतियों को आसानी से जमीन मिल जाती है। लेकिन, किसानों-आदिवासियों को धान का दाम नहीं मिलता। हमने छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का दाम भी दिया और हमारे राज्यों में कर्जा भी माफ किया
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के समय आदिवासियों से जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दी जाती थी। हम आदिवासी बिल, वनाधिकार कानून लेकर आए और भाजपा की व्यवस्था को खत्म किया। इतिहास में पहली बार टाटा से जमीन लेकर वापस आदिवासियों को दी गई
झारखंड भगवान बिरसा मुंडा जी, जयपाल मुंडा जी और बाबा तिलका मांझी जी की भूमि है। हमें इन महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए