राहुल गांधी का बयान मोदी जी भीड से निकलकर आपको जनता पीटेगी

नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व राजीव गांधी पर टिप्पणी करने के बाद उनको चारो तरफ आलोचना का शिकार होना पड रहा हैं, पूर्व में कांग्रेस के कई नेता, समाजशास्त्री तथा बुद्धिजीवी वर्ग प्रधानमंत्री मोदी से माफी की मांग कर चुका है

वही राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी बडे ही शालीन शब्दो मे उस शर्मनाक बयान का जवाब दे चुके हैं राहुल ने कहा कि आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणो में दो आइने लगाते है एक बायें तरफ व एक दाये तरफ उसे अंग्रेजी में टेलिफ्रामटर कहा जाता है उसमे सब लिखा होता है कि उनको अपने भाषण मे क्या बोलना है क्या नहीं, उसमे रोजगार शिक्षा गरीबी चिकित्सा व अपने किये घोटालो पर एक शब्द भी नही लिखा होता है अगर वो रोजगार किसानो के मुद्दे पर कुछ बोलेगे तो भीड से कोई आकर मारेगा आपको, राहुल गांधी ने साथ मे ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मुद्दो की राजनीति नहीं कर सकते हैं अगर वो मुद्दो पर राजनीति कर सकते हैं तो वो मेरे सामने 10 मिनट मुद्दो पर डिबेट करे उनके भाषण मे किसान मजदूर व्यापारी का कोई जिक्र ही नहीं होता है क्योंकि इन मुद्दो पर जनता उग्र है नाराज है वो नाराजगी व गुस्सा कही पर फूट सकता है

वीडियो देखें

साथ मे राहुल गांधी ने बात को दोहराते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जो प्रधानमंत्री होकर एक पूर्व प्रधानमंत्री और शहीद राजीव गांधी पर भद्दी टिप्पणी करते हैं इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है? साथ मे राहुल ने कहा कि आप मेरे माता या पिता को कुछ भी कह सकते हैं उन्हें गाली दे सकते हैं लेकिन मेरे दिल मे आपके प्रति कोई घृणा नही हैं आपके प्रति मेरे दिल मे कोई गुस्सा नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here