कश्मीर मुद्दे पर राहुल ने पकिस्तान को लताड़ा , कहा कश्मीर की हिंसा के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार

कश्मीर से धारा 370 हटाने के तरीकों के मुद्दे पर केंद्र सरकार की विरोध कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर अपनी असहमति को अलग रखकर कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है. साथ ही उन्‍होंने इस मामले पर पाकिस्तानया किसी अन्‍य मुल्‍क के हस्‍तक्षेप के लिए कोई जगह नहीं बताई है. वहीं, आतंकवाद के समर्थक पाकिस्‍तान को भी उन्‍होंने लताड़ा है. राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्‍यम से यह बात कही.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ भी लिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हिंसा हो रही है, उसका पाकिस्तान समर्थन कर रहा है. राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं. लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इस मामले में पाकिस्तान और अन्य किसी भी देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है. जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है. इस हिंसा का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में आंतकवाद का पोषक है.’

राहुल गांधी के इस ट्वीट से स्पष्ट है कि कांग्रेस और राहुल धारा 370 के हटाने के तरीकों का विरोध कर रहे हैं और साथ-साथ अगर इसमे किसी देश का कोई हस्तक्षेप होता है तो वो उसका भी विरोध करेंगे। साथ ही साथ कांग्रेस पाकिस्तान के खिलाफ अपना स्टैंड पर कायम रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here