राहुल पहुचे प्रवासी मजदूरो के बीच, जीता देश का दिल

पिछले दिनो से लगातार मजदूरो पर अत्याचार हो रहा है उन्हे खदेडा जा रहा है एक जगह से दूसरी जगह की ओर उनको आर्थिक सहयोग न देकर सरकार कर्ज के नाम पर झुनझुना पकडवाना चाहती है लॉकडाउन के बाद अब तक 93 मजदूरो की मौत हो चुकी है लेकिन किसी भी सत्ताधारी नेता उनका हाल नही जाना।

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के आश्रम इलाके मे प्रवासी मजदूरो के बीच पहुच उनका हाल जाना उनका राहुल ने खाने पीने का इंतजाम भी करवाया राहुल गांधी ने इऩ मजदूरो के साथ एक घंटा बिताया मजदूरो के साथ वाली तस्वीरे सोशल मीडिया पर जबरदस्त तेजी से वायरल हो रही हैं।

राहुल गांधी के मजदूरो के पास पहुचने पर सोशल मीडिया पर खूब राहुल व उनके परिवार की तारीफ हो रही है, वैसे गांधी परिवार का जनसेवा से पुराना नाता रहा है उनका राजनीति मे मकसद जनसेवा का ही रहा हैं राहुल गांधी का ये अंदाज लोगो को बहुत पसंद आ रहा हैं।

हाल ही मे राहुल ने मजदूरो को देश के स्वाभिमान का ध्वज बताया था एक तरफ बीजेपी सांसद रविकिशन कहते है कि उन्हे मजदूरो के पसीने से दिक्कत है वही दूसरी तरफ राहुल उनके बीच पहुचकर केंद्र सरकार पर जोरदार तमाचा मारते हैं।

राहुल गांधी का मजदूरो के बीच पहुचना थोडा राहत तो देता है लेकिन अब अपनी जिम्मेदारी को निभाकर मजदूरो को न्याय दिलवाना होगा वही सरकारों को भी अपनी जिम्मेदारी समझ मजदूर तथा पीडित वर्ग के लिये उचित कदम उठाने होगे लॉकडाउन से सबसे अधिक मजदूर वर्ग ही प्रभावित हुआ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here