कोरोना संकट के बीच आर्थिक तंगी से निकलने के लिये राहुल ने बताये मोदी को ये समाधान

एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है देश मे अब 85,000 से अधिक कोरोना के केस आ चुके हैं दूसरी तरफ देश मे आर्थिक तंगी के हालात है गरीब मजदूरो को दो वक्त की रोटी नही मिल रही हैं सरकार सिर्फ निर्देश जारी करती है लेकिन उसकी पालना जमीनी स्तर पर नही हो रही हैं।

इसी बीच विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को इससे निकलने के लिये समाधान बताये है आपको बताये कि राहुल गांधी लगातार जिम्मेदारी के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रहे है उन्होने आज प्रेस के साथियों को संबोधित करते हुए आर्थिक बदहाली से निकलने के तीन समाधान मुख्य तौर पर बताये -मनरेगा को 200 दिन तक का किया जाना चाहिये ।

न्याय योजना की शुरुआत की जानी चाहिये जरुरतमंदो को उनके खाते मे सीधे पैसे डालने होने होगे कर्ज देना कोई सहायता नही हैं।

तीसरा व प्रमुख सुझाव दिया कि वो लॉकडाउन को धीरे धीऱे उन क्षेत्रों मे खोले जहा कोरोना का प्रभाव शून्य हैं।

राहुल गांधी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले कल मे हमारे देश के आर्थिक हालात और बिगडने वाले है सरकार को जल्द से जल्द त्वरित व ठोस कदम उठाने होगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here