राहुल ने कहा- वे लंबी यात्राएं छोटे हेलिकॉप्टर में कर रहे, जबकि प्रियंका को छोटे सफर के लिए बड़ा हेलिकॉप्टर मिलता है
कानपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांंधी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने की कोशिश में लगे हैं। इसी बीच शनिवार को दोनों कानपुर के एक हेलिपैड पर अलग अंदाज में दिखे। इस दौरान राहुल ने एक अच्छे भाई होने का मतलब बताया।
राहुल ने कहा, ”मैं आपको बताता हूं कि एक अच्छे भाई का क्या मतलब होता है? मैं लंबी-लंबी यात्राएं छोटे से हेलिकॉप्टर में कर रहा हूं। जबकि प्रियंका को छोटे सफर के लिए बड़ा हेलिकॉप्टर मिला है।”
पूर्वी यूपी की कमान संभाल रही हैं प्रियंका गांधी
राहुल ने जनवरी में प्रियंका को कांग्रेस महासचिव बनाया। उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है। इससे पहले वे कभी सक्रिय राजनीति में नहीं थीं। हालांकि, वे रायबरेली और अमेठी में मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के लिए प्रचार करती रहीं हैं। कांग्रेस महासचिव बनने के बाद वे लगातार उप्र में सक्रिय हैं। वे कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं और रोड शो भी कर रहीं हैं।