रायबरेली पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने देश के युवाओं व किसानों से झूठ बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर न्याय योजना के तहत देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को हर साल तीन लाख 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब आंधी तृफान आता है तो नुकसान किसान का होता है लेकिन बीमा का पैसा किसान को नहीं मिलता क्योंकि बीमा अनिल अंबानी की कंपनी करती है।
उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। उन्होंने लाखों करोड़ रुपये अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिए और किसानों को कुछ नहीं दिया। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी व विजय माल्या देश की जनता का पैसा लेकर भाग गए।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर कर्ज का पैसा न लौटा पाने वाले किसानों को जेल में नहीं डाला जाएगा।