राजस्थान कांग्रेस मॉडल ट्वीटर पर हुआ ट्रेंड 2 घंटे मे 30 हजार से अधिक हुए ट्वीट

पिछले कुछ दिनो से राजस्थान मे बीजेपी लगातार अशोक गहलोत सरकार पर सवाल खडे कर रही थी इस नाजुक समय मे भी बीजेपी राजनीति कर रही है जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह चुके है कि ये वक्त राजनीति का नही है फिर भी बीजेपी राजनीति नही छोड रही यही देखते हुए राजस्थान युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ने अपने सरकार के सकारात्मक कामों को एक साथ मजबूती से दिखाने के लिये ट्वीटर पर ट्रेंड चलाया बाद मे इसे कई गहलोत सरकार के मंत्रियों ने भी समर्थन किया ।

इस ट्रेंड मे राजस्थान मे लगातार तीन घंटे तक नंबर 2 पर ट्रेंडिग मे रहा वही देश भर मे लगातार तीन घंटे तक 13 नंबर पर ट्रेंड रहा राजस्थान युवा कांग्रेस सोशल मीडिया टीम ने जिस आक्रामकता से ट्रेंड को चलाया है उससे ना सिर्फ सरकार को मजबूती मिली है बल्कि बीजेपी को भी करारा जवाब मिला हैं।

आइये जानते है इस ट्रेंड मे किये कुछ ट्वीटस को

कांग्रेस का सोशल मीडिया पर मजबूती से पक्ष रखने वाले शिल्पी सिंह इस ट्रेंड मे लिखते है कि ” गुजरात मे महज 3000 ही जांचे प्रतिदिन हो रही है वही राजस्थान मे 10,000 जांचे प्रतिदिन की जा रही है इसलिये पूरे विश्व भर मे #RajasthanCongressModel की चर्चा है”

आपको बता दे कि राजस्थान कांग्रेस मॉडल की चर्चा वैश्विक स्तर पर की जा रही है ऐसे मे ये ट्वीट बीजेपी शासित गुजरात के लिये बहुत सारे सवाल खडे करता हैं।

वही राजस्थान के जोधपुर से केशव व्यास अपने सांसद से सवाल करते है कि ” जोधपुर ने पौने तीन लाख वोटो से @gssjodhpur को चुनाव जीताया लेकिन आज जरुरत के समय वो गायब है? कहा हो सेल्फी किंग जी? #RajasthanCongressModel

आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से लगातार गजेंद्र शेखावत ओछे बयानबाजी कर रहे हैं।

इसके साथ साथ राजस्थान युवा कांग्रेस सोशल संयोजक राहुल खान ने ट्वीट कर सरकार के किये कामों को दिखाया राहुल ने लिखा कि ” राजस्थान सरकार ने प्रवासी भाईयो को लाने के लिये समन्वय समिति का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट साहब कर रहे हैं ”

इसके साथ साथ एक और राजस्थान युवा कांग्रेस सोशल मीडिया पदाधिकारी प्रिया जोशी लिखते है कि ”
दुनिया को राह दिखाई कांग्रेस जब जब सत्ता में आई”


गांधीवादी दीपक विराट लिखते हैं कि “राजस्थान मॉडल की तारीफ पूरे विश्व भर मे हो रही है यही बात @gssjodhpur
को पसंद नही आ रही इसलिये वो इस विपत्ति काल मे भी धूर्तता से भरे राजनैतिक बयान दे रहे है?” #RajasthanCongressModel

एक सोशल मीडिया योद्धा अभिषेक सोमरा ने राजस्थान मे हो रहे प्रतिदिन 10 हजार जांचो की जानकारी दी

इस हैशटैग पर कुल 30,000 ट्वीट कर राजस्थान युवा कांग्रेस ने बीजेपी की प्रदेश आईटी सेल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की आईटी सेल को करारा जवाब दिया है आपको बता दे कि राजस्थान बीजेपी आईटी सेल के ट्रेंड मे ट्वीट बहुत कम संख्या मे होते है और वही 90% कॉपी पेस्ट लेकिन इसके विपरित राजस्थान युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिनके इंचार्ज राजकुमार पटेल व संयोजक राहुल खान है उनकी अगुवाई मे राजस्थान कांग्रेस सरकार के किये कोरोना महामारी से निपटने मे कामों को स्पष्ट शब्दों मे ट्रेंड के माध्यम से रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here