कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रवासियों की सकुशल घर वापसी के मद्देनजर समन्वय समिति का गठन कर दिया है. उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट इस 16 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता करेंगे. सचिन पायलट ने संभाग स्तर पर प्रभारी भी बनाये है, इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिये पीसीसी ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिया. समिति में 4 वरिष्ठ मंत्री भी शामिल है.
देश भर में प्रवासियों का मुद्दा काफी गर्म है. गहलोत सरकार ने प्रवासियों के रेल किराये को वहन करके सियासी विरोधियों पर बढ़त बनाने का काम किया. वहीं प्रवासियों की अलग अलग राज्यों से घर वापसी भी शुरु हो चुकी है. अब राज्य की प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी आगे आई है ,प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने 16 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई है. मास्टर भंवर लाल मेघवाल,विश्वेन्द्र सिंह, गोविन्द डोटासरा, प्रताप सिंह खाचरियावास जैसे वरिष्ठ मंत्रियों और पीसीसी पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.
—पीसीसी की समन्वय समिति—
- सचिन पायलट होंगे मुखिया
-गोपाल सिंह ईडवा,मा.भंवर लाल मेघवाल,विश्वेन्द्र सिंह
गोविन्द सिंह डोटासरा,महेन्द्र जीत मालवीय
अशोक बैरवा ,प्रताप सिंह खाचरियावास
मुरारी लाल मीना,महेश शर्मा
जाहिदा खान,प्रशांत शर्मा, राकेश पारीक,मुकेश भाकर
रेहाना रियाज,अभिमन्यु पूनिया को बनाया सदस्य
–संभाग कंट्रोल रुम प्रभारी–
जयपुर संभाग- ज्योति खंडेलवाल,सुरेश मिश्रा,मंजू शर्मा
भरतपुर संभाग- सुशील शर्मा,बालेन्दु सिंह शेखावत
जोधपुर संभाग- राजेन्द्र चौधरी,सुनील पारवानी
कोटा संभाग- पवन गोदारा ,विक्रम बाल्मिकी
अजमेर संभाग- भरत राम मेघवाल,राजेश चौधरी
बीकानेर संभाग- कुलदीप इंदौरा,हरजिंदर सिंह बराड
उदयपुर संभाग- शंकर यादव
—पीसीसी Help line—
–PCC कंट्रोल रुम नम्बर-0141-2361355, 2379164
फैक्स नम्बर 0141-2379164, 2361369
मोबाइल नम्बर 9413349787, 9314503601
E mail- pccrajasthan@gmail.com है
समन्वय समिति का काम होगा सचिन पायलट को प्रवासियों के मद्देनजर डे टू डे रिपोर्ट देना. पायलट ने समिति मे अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों को स्थान दिया है।