लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने इनामी राशि जारी कर दी है. 18वें एशियाई खेलों में प्रदेश के 7 पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि पिछले काफी समय से अटकी हुई थी. यह इनामी राशि विगत सरकार के समय से अटकी हुई थी, जिसके बारे में खिलाड़ियों ने खेलमंत्री चांदना से चर्चा की थी.
दरअसल 18वें एशियाई खेलों के 7 पदक विजेता खिलाड़ियों को 1 करोड़ 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के 1473 मेडलिस्ट खिलाड़ियों की वर्ष 2015 से अटकी 9 करोड़ 84 लाख रुपये की पुरस्कार राशि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा जारी कर दी गई है. जो कि खिलाड़ियों के बैंक खातों में सीधी ट्रांसफर की जा रही है.
उक्त मामले पर खुशी व्यक्त करते हुए खेल मंन्त्री अशोक चांदना ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों की इस परेशानी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष रखा. जिसके बाद खिलाड़ियों के हित में फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुरस्कार राशि जारी करने का आदेश दिया.