कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरा पर अमेठी में रहेंगे। अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी के दौरे रहेंगे। इस लोकसभा चुनाव में पहली बार राहुल गांधी को अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि हार के बाद भी राहुल ने संकेत दिए थे कि उनका अमेठी से पारिवारिक संबंध कायम रहेंगे। राहुल इस यात्रा के दौरान हार की भी समीक्षा करेंगे।
राहुल अपने इस दौरे में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। वे निर्मला देवी इंस्टीटयूट गौरीगंज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के इस दौरे को लेकर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
राहुल अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी पांचों विधान सभा क्षेत्र सलोन, अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई के कांग्रेस प्रभारियों तथा पार्टी की न्याय पंचायत, ब्लाक तथा बूथ स्तरीय इकाइयों के अध्यक्षों के साथ ही हर ब्लाक से 15-15 वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में अमेठी से अपनी हार के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेंगे।
राहुल गांधी के इस दौरे पर उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबैर अहमद भी रहेंगे। जिन्होंने बताया कि राहुल कुछ गांवों का दौरा भी करेंगे। राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद पहली बार अमेठी आ रहे हैं।