राजस्थान बना 1 साल मे 1 लाख नौकरिया देने वाला पहला राज्य

राजस्थान मे कांग्रेस ने विस चुनावो मे जीत के बाद से ही लगातार युवा तथा किसान वर्ग से किये वायदो को पूरा करने की कोशिश तेज कर दी थी गौरतलब है कि राहुल गांधी ने स्पष्ट रुप से राज्य सरकार के मुखिया अशोक गहलोत को कह दिया था कि वो जनता से किये वादो को तय समय से पहले ही पूरा कर ले तथा राहुल गांधी हमेशा अपने भाषण मे रोजगार तथा नौजवानो की बात करते है इसलिये राज्य सरकार के लिये ये और भी बहुत जरुरी हो गया था

राजस्थान मे हर विभाग के मंत्री जनता से किये वायदो को पूरा करने की कोशिश कर रहे है अब प्रदेश मे सरकार को बने एक साल से अधिक वक्त हो गया है अब वक्त है कि प्रदेश मे पिछले एक साल मे बदला क्या है वो जानने का जब हमने ये जानने की कोशिश की तो हमारे सामने आया कि पिछले एक साल मे लगभग एक लाख युवाओ का सपना साकार इस सरकार ने पूरा कर लिया हैं।

एक साल में ही 1 लाख से अधिक नौकरिया-

  • 34283 पदो पर नियुक्ति दे दी हैं
  • 35,527 पदों पर परीक्षा परिणाम भी जारी हो चुके हैं
  • 45,773 पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर इसको लेकर सरकार के प्रति सकारात्मक चर्चा हो रही है अगर ऐसे ही राज्य सरकार ने काम किया तो आने वाले समय मे राजस्थान की बेरोजगारी जड़ से मिट जायेगी जिसका पूरा श्रेय कांग्रेस सरकार को जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here