राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया बड़ा हमला , कहा CAB पूर्वोत्तर के जनजीवन पर आपराधिक हमला है

नागरिकता संसोधन विधेयक लोकसभा से पारित हो गया. लेकिन तमाम विपक्षी पार्टियां इस बिल का पुरजोर विरोध कर रही हैं. केवल विपक्षी पार्टियां ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के अन्य हिस्सों से भी इस बिल के विरोध में आवाज उठने का सिलसिला जारी है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ये विधेयक भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ है जिसमें लिखा है कि भारत एक विविधतापूर्ण, पंथनिरपेक्ष राष्ट्र होगा।

आज ये बिल राज्यसभा में पेश होगा। राज्यसभा में बिल पेश होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर पूर्वोत्तर के जनजीवन पर आपराधिक हमला करने का आरोप लगाया है।

राहुल ने एक खबर को कशेयर करते हुए लिखा कि ‘नागरिकता संशोधन विधेयक पूर्वोत्तर, उनके जीवन के तौर-तरीके और भारत के विचार पर आपराधिक हमला है.’
उन्होंने ने नागरिकता विधेयक पर प्रदर्शनों पर कहा- ‘मैं पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़ा हूं और मैं उनकी सेवा में हाजिर हूं .’

इससे पहले कल भी राहुल गांधी ने लिखा था कि नागरिकता संसोधन विधेयक भारतीय संविधान पर हमला है. जो भी लोग इस बिल का समर्थन कर रहे हैं वो हमारे राष्ट्र की नींव को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here