घरेलू ऑटोमोबाइल की बिक्री में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है और नवंबर में ऑटो सेक्टर की कुल बिक्री में वार्षिक आधार पर 12.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, नवंबर में कुल बिक्री घटकर 1,792,415 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह बिक्री 2,038,007 वाहनों की रही थी। समीक्षाधीन माह में, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले, यात्री कारों की बिक्री 0.84 प्रतिशत गिरावट के साथ 263,773 वाहनों की रही।
इन सबके बीच केंद्र सरकार के तमाम मंत्री प्रधानमंत्री समेत सभी नेता देश को गुमराह करने के लिये है हिंदू मुस्लिम का एजेंडा चला रहे है जो बेहद निंदनीय है आरबीआई के पूर्व गर्वनर का मानना है कि जैसे जैसे देश की सरकार हिंदू मुस्लिम मे जनता को फंसा रही है वैसे वैसे देश की अर्थव्यवस्था हाशिये पर जा रही हैं
वही पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अर्थव्यवस्था के प्रति गंभीर नही है उन्हे देश मे नफरत व डर का माहौल खत्म कर देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के प्रयास करने चाहिये