महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हो रहे उठापटक के बीच कांग्रेस नेता और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एनडीए गठबंधन पर हमला बोलते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया है।
गौरतलब है कि की महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन टूट गया है और इसके साथ ही महाराष्ट्र के अलावा झारखंड में भी एनडीए बिखरती हुई नजर आ रही है जिसको लेकर सचिन पायलट ने दावा किया कि NDA कमजोर हो रही है।
सचिन पायलट ने कहा कि एनडीए का गठबंधन लगातार कमजोर हो रहा है। जनता का जो जनादेश है उसका एक प्रकार से मजाक उडाया जा रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था क्या होगी और कैसे एक स्थाई सरकार बनाई जाए इसे लेकर कांग्रेस कोर कमेटी विचार कर रहा है।
सचिन पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि अब तक जो घटनाक्रम रहा वो आपे लोगों के सामने है।अब कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या कदम उठाएं।
मूल प्रश्न यह है कि भाजपा-शिवसेना का प्री पोल गठबंधन था। साथ चुनाव लड़ने गए, बहुमत भी मिल गया फिर क्या कारण है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा इतनी बढ गई है कि आप अपने गठबंधन के साथी को अंधेरे में रख रहे हैं।
शिव सेना के मंत्री ने एनडीए से तयागपत्र दे दिया। जनता के जनादेश का मजाक बनाया गया है। महाराष्ट्र की जनता देख रही है कि जिन्होंने पांच साल शासन किया और चुनावों में उनके गठबंधन को पुनः बहुमत के बाद भी सरकार नहीं बनाई गई इसका खामियाजा एनडीए गठबंधन को भुगतना होगा।
महाराष्ट्र जो भी घटनाक्रम सामने आया उसके बाद विपक्षी दल और लोजपा जैसे एनडीए घटक दल ने बीजेपी पर निशाना साधा। इसके बाद ही NDA के घटक दल लोजपा ने बीजेपी को आंख दिखाते हुए झारखंड में 50 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार दिया। जिससे स्पष्ट लग रहा है कि बीजेपी को अब अपने साथियों को मनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।