शिल्पी सिंह का निर्मला सीतारमन पर व्यंग ”एपिसोड के प्लान इंग्लिश में ताकि भक्त समझ ना पाएं, और निन्दा हिंदी में ताकि भक्त बवंडर काट दें” हो रहा सबसे अधिक वायरल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन पिछले 5 दिनो से आर्थिक पैकेज की घोषणा प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से कर रही है केंद्र सरकार का कहना है कि ये पैकेज गरीब किसान तथा मजदूरो के लिये है लेकिन वित्त मंत्री खुद पैकेज को इंग्लिश में बोलती है और अनुराग ठाकुर को हिंदी बोलने के लिये बैठाया जाता है लेकिन क्या निर्मला सीतारमन हिंदी नही बोल सकती है? ये महज साधारण सा सवाल है लेकिन इसका अर्थ बेहद गंभीर निकलता है एक तरफ बीजेपी सोनिया गांधी की नागरिकता व उनकी भाषा को लेकर हमलावर रहती है वही निर्मला सीतारमन खुद इंग्लिश बोलती है ये लॉजिक समझ नही आया?

लेकिन जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने राहुल गांधी का मजदूरो से मिलने पर विरोध किया तब बयान हिंदी मे दिया इस बयान को लेकर देश भर मे आलोचनाएं हो रही है वो अलग बात है लेकिन उन्होने हिंदी मे इसलिये बोला ताकि भक्त उनके बयान को समझ सके और वो बवाल काट सके ऐसा कांग्रेस समर्थक शिल्पी सिंह का कहना है जिनके ट्वीटर पर हजारों की संख्या मे समर्थक है और उनके प्रति ट्वीट पर उतने लाइक और रिट्वीट मिल जाते है जितने बीजेपी के सांसद को भी नही मिल पाते।

शिल्पी सिंह ने ट्वीट मे लिखा कि ” निर्मला ताई को देखो,
एपिसोड के प्लान इंग्लिश में
ताकि भक्त समझ ना पाएं,
और निन्दा हिंदी में ताकि भक्त
बवंडर काट दें!
वाह ताई वाह!”

ये ट्वीट आज सुबह से जबरदस्त वायरल हो रहा है लोग जमकर कॉपी तथा शेयर कर रहे है इस ट्वीट को व्यंग्य के रुप मे लिया जा रहा है इस ट्वीट को करने के पीछे का मकसद निर्मला सीतारमन के अंग्रेजी मे आर्थिक पैकेज पर बोलना वही दूसरा मकसद बीजेपी समर्थको के शैक्षिक स्तर को भी दिखलाना था मजेदार बात ये है कि इस ट्वीट मे अब डेढ हजार से अधिक लाइक व तीन सौ से अधिक रिट्वीट हो चुके हैं।

निर्मला सीतारमन के बयान को लेकर कांग्रेस समर्थक जमकर हमलावर है इससे पहले कांग्रेस विचारधारा को मानने वाले आयुष मिश्रा ने निर्मला सीतारमन के बयान को लेकर ट्वीट कर कहा कि बीजेपी नेताओ को शर्म नही आती है वो कब क्या बोलते है उन्हे खुद भी कुछ नही पता जब कांग्रेस मजदूरो की मदद कर रही है तो बीजेपी को इससे दिक्कत क्यो हैं?

आपको बताये कि आजकल सोशल मीडिया पर ही आरोपो के जवाब दिये जा रहे है जिसमे समर्थक बीजेपी नेताओ पर हावी होते नजर आ रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here