कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी बंगलादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा उनके देश आने के दिए गए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
शेख हसीना ने रविवार को उनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी इस समारोह के लिए निमंत्रण दिया।
भारत की चार दिन की यात्रा पर यहां आई बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने श्रीमती गांधी को बंगलादेश की आजादी के 16 दिसम्बर को स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने श्रीमती गांधी के साथ ही इस समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
श्रीमती हसीना ने रविवार को श्रीमती गांधी को यह निमंत्रण उस समय दिया जब कांग्रेस अध्यक्ष एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उनसे मिली।
प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह तथा प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थीं।
सोनिया गांधी ने ‘दोनों परिवारों के बीच दोस्ती के बंधन को देखते हुए’ हसीना से मुलाकात की। अपनी बैठक में हसीना ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत के समर्थन पर का आभार जताया और उनके पिता व बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान और इंदिरा गांधी के बीच दोस्ती के विशेष बंधन को याद किया।
सोनिया गांधी ने शेख हसीना को लगातार तीसरी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी और कहा कि बांग्लदेश की जनता उनके नेतृत्व और विजन में विश्वास करती है। मनमोहन सिंह ने देश द्वारा प्राप्त शानदार आर्थिक वृद्धि और स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की।