संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने किया 12 करोड़ मतदाताओ का धन्यवाद

कांग्रेस संसदीय दल की आज होने वाली बैठक में सोनिया गांधी को नेता चुना गया है। इस दौरान पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद इस बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हम 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने कांग्रेस में विश्वास जताया।

संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता मौजूद रहे।


संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि बहुत अच्छी से लड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को वोट देने वाले 12 करोड़ वोटरों को धन्यवाद किया है. 

सोनिया गांधी UPA की चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष हैं साथ ही वो रायबरेली से सांसद हैं। संसदीय दल के नेता चुने के लिए पूर्व Pm डॉ मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी का नाम प्रस्तावित किया जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है. वह कहती हैं, ‘हम कांग्रेस पार्टी में विश्वास रखने के लिए 12.13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here