
चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद से कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
चुनाव में मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के जिद्द पर अड़े हुए हैं।
पार्टी के कई दिग्गज नेता राहुल को मनाने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बाद अब DMK प्रमुख MK स्टालिन ने राहुल गांधी से इस्तीफा न देने की गुहार लगाई है।
एमके स्टालिन ने राहुल गांधी के साथ फोइ पर बातचीत की और उनसे अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया।
बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने तमिलनाडु में DMK-कांग्रेस गठबंधन की जीत के लिए स्टालिन को बधाई दी।
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने भी स्टालिन से बातचीत की और जीत को लेकर बधाई दिया।