
आज कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बताया कि नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद का झूठा ढोंग कर रहे है राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दे को लेकर हर कोई सरकार गंभीर रहती है, कांग्रेस यूपीए सरकार के दौरान 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई है उन्होने कब हुई वो भी साथ मे बताया हैं
कांग्रेस के दौर में सर्जिकल स्ट्राइक-
19 जून 2008- भटकल पुंज, पुंछ
30 अगस्त से 1 सितंबर 2011- शारदा सेक्टर, केल में नीलम रिवर वैली
6 जनवरी 2013- सावन पत्र चेकपोस्ट
27 से 28 जुलाई 2013- नाजपीर सेक्टर
6 अगस्त 2013- नीलम वैली
14 जनवरी 2014- तत्कालीन सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह ने 23 दिसंबर 2013 के एक सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया था।
वाजपेयी सरकार के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए राजीव शुक्ला ने 21 जनवरी 2000 में नदाला एन्क्लेव का जिक्र किया और इसके साथ ही 18 सितंबर 2003 के बरोह सेक्टर पुंछ की जानकारी दी