सुषमा स्वराज के निधन पर राहुल गांधी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा पार्टी लाइन से बढ़कर थी उनकी दोस्ती

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर हर तरफ शोक की लहर है। अलग-अलग क्षेत्र के लोग उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि वह एक बेहतरीन नेता, महान वक्ता थीं जिनकी दोस्ती पार्टी लाइन से आगे की थी।

सुषमा का मंगलवार रात को एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 साल की थीं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सुषमा स्वराज जी की मौत की खबर सुनकर मैं काफी हैरान हूं। वह एक बेहतरीन नेता, शानदार वक्ता और असाधारण सांसद थीं। उनकी दोस्ती पार्टी लाइन से परे थी। इस दुख की घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है।’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोहरा ने भी सुषमा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

कांग्रेस के सीनियर नेता शशी थरूर ने भी पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

थरूर ने लिखा, ‘इस खबर से दुखी और हैरान हूं। मैंने सुषमा जी को अंतिम बार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दो महीने पहले देखा था। वह हिंदी की बेहतरीन वक्ता थीं। वह लोगों में काफी लोकप्रिया नेता थीं। मैं उनके साथ विदेश मामलों की समिति में था और मुझे इस पर गर्व है।’

सुषमा स्वराज 2014 से 2019 तक विदेश मंत्री रही थी मगर 2019 के चुनाव के ठीक पहले उन्होने खराब स्वास्थ्य के कारण राजनीति से सन्यास ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here