भविष्य निधि घोटेले को लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर हो गई है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अजय कुमार हर दिन सरकार के खिलाफ नए-नए हमले कर रहे हैं। जिस कारण से प्रदेश की राजनीति गरमा हुई है।
एक तरफ मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपीगई है, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
प्रियंका ने लिखा कि एक खबर के अनुसार बीजेपी सरकार बनने के बाद 24 मार्च 2017 को पावर कॉरपोरेशन के कर्मियों का पैसा डिफॉल्टर कंपनी DHFL में लगा। सवाल ये है कि बीजेपी सरकार दो साल तक चुप क्यों बैठी रही? कर्मचारियों को ये बताइए कि उनकी गाढ़ी कमाई कैसे मिलेगी? और किन-किन विभागों का पैसा डिफॉल्टर कंपनियों में लगा है? सारी चीजें अभी सामने लाइए। जवाब तो देना ही होगा, मेहनत की गाढ़ी कमाई का सवाल है।
इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने इस घोटाले पर सवाल खड़े किए थे और ट्वीट के जरिये कहा था कि उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारियों की जिंदगी भर की कमाई बीजेपी सरकार में डीएचएफएल में निवेश करके फंसा दी. चुनाव के दौरान मुझे तमाम सरकारी कर्मचारियों ने मिलकर नई पेंशन स्कीम को लेकर अपनी चिंता बताई थी. आज उनके शक जायज साबित हो रहे हैं.
प्रियंका और कांग्रेस लगातार इस मामले में सरकार पर हमलावर हैं ताकि उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना वोट बढ़ाया है उसे और बेहतर कर 2022 के चुनाव में मजबूत विकल्प बन सके।