महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कल सदन में बहुमत परीक्षण होना है ऐसे में कल यह तय हो जाएगी कि बीजेपी और अजित पवार की सरकार रहेगी या फिर कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना सरकार बनाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाएगी
इन सब राजनीतिक रस्साकसी के बीच कांग्रेस ने बालासाहेब थोराट को पार्टी विधायक दल का नेता चुना है। बालासाहेब थोराट महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक है। बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने संगमनेर विधानसभा सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार साहेबराव नवले को 62,252 मतों से हराया था।
वह अहमदनगर जिले में पड़ने वाले इस सीट से लगातार आठवीं बार विधायक पद पर कार्यरत हैं।
कांग्रेस ने इस बार 288 विधानसभा सीट वाली महाराष्ट्र में 44 सीट जीता है जिसने एनसीपी और शिवसेना के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है।
इससे पहले कल शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस ने अपना शक्ति परीक्षण होटल में दिखाया जहाँ तीनो दलों के विधायको के साथ निर्दलीय विधायक को जोड़कर कुल 162 विधायक मौजूद थे।
महाराष्ट्र में 145 सीट बहुमत के लिए चाहिए ऐसे में तीनों दलों के विधायकों की एकजुटता बीजेपी और अजित पवार के सरकार को गिराने के लिए पर्याप्त हैं