10 अगस्त को CWC के बैठक में कांग्रेस को मिल सकता है नया अध्यक्ष

CWC की बैठक नई दिल्ली में 10 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में होगी। इस दौरान पार्टी के नए अध्यक्ष पर फैसला लिया जा सकता है

नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए CWC की बैठक में कौन शामिल होगा, इसका सस्पेंस बना हुआ है. कुछ नेताओं का कहना है कि जब ऊपरी स्तर की नियुक्तियां खाली होंं तो कांग्रेस पार्टी के संंविधान के अनुसार, 29 स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य और कार्य समिति के पुराने सदस्य नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए CWC में शामिल नहीं हो सकते।

गांधी परिवार कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने में शामिल नहीं रहेगा इसका संकेत उन्होंने अपने इस्तीफे में भी दिया था कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस मीटिंग से भी नदारद रह सकते हैं. मोतीलाल वोरा और सुशील शिंदे के अलावा मनमोहन सिंह के नाम की चर्चा भी अध्यक्ष पद के लिए है. एक थियरी के मुताबिक डॉ मनमोहन सिंह को अध्यक्ष बनाया जाएगा और उनके साथ ही पार्टी के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं.

इस्तीफे में राहुल गांधी ने लिखा था, मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं. मैं पहले ही इस्तीफा दे चुका हूं. CWC बैठक करेगी और नए अध्यक्ष का चयन करेगी।

इसके बाद उन्हें मनाने की कोशिश होती रही, लेकिन वे नहीं माने। नतीजतन कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष चुनना है। पार्टी कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि राहुल की बहन प्रियंका गांधी इस जिम्मेदारी को संभाले। हालांकि, राहुल चाहते हैं कि पार्टी का अगला अध्यक्ष गांधी-नेहरू परिवार न हो। खुद प्रियंका ने भी इस जिम्मेदारी को संभालने से मना कर चुकी हैं।

इस्तीफे में राहुल गांधी ने लिखा था, मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं. मैं पहले ही इस्तीफा दे चुका हूं. CWC बैठक करेगी और नए अध्यक्ष का चयन करेगी।

तय होने पर इसकी जानकारी दी जाएगी। बता दें कि CWC कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। संसद का वर्तमान सत्र 7 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है। माना जा रहा कि कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चयन में राहुल गांधी के नजरिये की अनदेखी नहीं की जा सकेगी।

बता दें कि आजादी के बाद से, कांग्रेस का नेतृत्व ज्यादातर नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद कुछ वर्षों के लिए पदभार सीताराम केसरी संभाला था, लेकिन इस दौरान पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और के तहत यह अच्छा नहीं हुआ और इसके बाद सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं के आग्रह पर पद संभाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here