4 उपाध्यक्ष और 12 महासचिव के साथ यूपी कांग्रेस के नए टीम का गठन

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज करने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बदलाव करेगी। काफी लंबे समय से कई नामों पर चर्चा करने और लोगे राय विचार लेने के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में किए गए बदलाव की सूची प्रकाशित कर दी है।

इस बदलाव में अजय कुमार लल्लू को यूपी कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि फिलहाल अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसके पहले अजय कुमार लल्लू साल 2012 में भी इसी सीट से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे. मौजूदा समय अजय कुमार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं।

अजय कुमार लल्लू को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनकी जगह पर अब आराधना मिश्र विधायक दल की नेता होंगी. आराधना मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं.

अजय कुमार लल्लू राज बब्बर के स्थान पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं. राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

इससे पहले अजय कुमार लल्लू कांग्रेस के पूर्वी यूपी के कार्यभार देख रहे थे। अजय कुमार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खास माने जाते हैं. वो यूपी में प्रियंका गांधी के हर दौरों पर उनके साथ ही नजर आते हैं।

अजय कुमार लल्लू के साथ चार उपाध्यक्ष और 12 महासचिव की नियुक्ति की गई है उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के युवा चेहरा माने जाने वाले ललितेश त्रिपाठी को कांग्रेस ने उपाध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश NSUI , प्रदेश यूथ कांग्रेस , और प्रदेश महिला कांग्रेस का कार्यभार देखने के लिए भी नियुक्त किया है।

अजय कुमार लल्लू को प्रदेश की कमान सौंपकर कांग्रेस ने यहां एक तीर से दो शिकार किए हैं.

ललितेश के अलावा कांग्रेस ने वीरेंद्र चौधरी , पंकज मलिक और दीपक कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने 12 महासचिवों को भी नियुक्त किया है। जिसमे आलोक प्रसाद पासी, विश्वविजय सिंह , चौधरी धुराम लोधी , राकेश सचान , यूसुफ अली तुर्क , अनिल यादव , राजीव त्यागी , वीरेंद्र सिंह गुड्डू , योगेश दीक्षित , राहुल राय , शबाना खंडेलवाल और बदरुद्दीन कुरैशी के नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here