छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज रायपुर पहुंचेंगे।
राहुल गांधी इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। मिली सूचना के अनुसार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस मौके पर मौजूद रह सकती हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तीन दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, पार्टी महासचिव मोतीलाल वोरा एवं केसी. वेणुगोपाल,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुश्री मीरा कुमार,कांग्रेस के राज्य प्रभारी पी.एल.पुनिया एवं पूर्व प्रभारी बीके. हरिप्रसाद भी शामिल होंगे।
तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।
इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। राज्य सरकार के मंत्री अथवा कांग्रेस के विधायकों ने विभिन्न राज्यों की राजधानी में पहुंचकर मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है।