प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के एक रैली में ये कहना कि देश मे कोई भी डिटेंशन सेंटर नही है चर्चा का विषय बना हुआ। मोदी के इस बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच फिर एक बार वाकयुद्ध शुरू हो गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो Pm मोदी को झूठा तक करार दे दिया है।
दरसल संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर कांग्रेस लगातार सत्ताधारी दल बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़े एक वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को झूठा करार दिया।
राहुल गांधी ने बीबीसी के एक वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है।’ इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने #झूठझूठझूठ लिखा है।
राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है, वह असम में तैयार किए जा रहे एक डिटेंशन सेंटर का है। इसमें राहुल गांधी ने पीएम मोदी के रामलीला मैदान में दिए गए भाषण के उस अंश का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है।
दरसल देश में एनआरसी और सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच रामलीला मैदान में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है। उन्होंने कहा था कि जो लोग देश में झूठ फैला रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं, इन लोगों को पहचानने की ज़रूरत है, ये 2 तरह के लोग हैं। एक वे जिनकी राजनीति दशकों तक वोट बैंक पर ही टिकी रही है और दूसरे वो लोग जिनको इस राजनीति का लाभ मिला है। पीएम मोदी के इसी बयान पर अब राहुल गांधी ने पलटवार किया है।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी से पहले कई कांग्रेस नेता ने देश में डिटेंशन सेंटर बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ तो पूरे भाजपा पार्टी के नीति पर सवाल उठाते हुए सरकार की आलोचना की थी जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली में उन नेताओं को झूठा करार दिया था मगर अब राहुल ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री मोदी को ही झूठा करार दे दिया है।