आज जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था, लेकिन आलम यह है कि पिछले एक साल में उनकी सरकार ने 1 करोड़ रोजगार छीन लिया.
राहुल गांधी ने कहा, “देश के हालात के बारे में इस देश का हर युवा जानता है और पहचानता है. हर देश के पास कोई न कोई पूंजी होती है. हमारे देश के पास करोड़ों युवा हैं. हमारे पास तेल नहीं है. अमेरिका का मुकाबला हम हथियारों से नहीं कर सकते हैं, लेकिन हमारे पास हमारे युवा हैं जो हमारी पूंजी हैं. पूरा देश और पूरी दुनिया इस बात को मानती है कि हिंदुस्तान का युवा पूरी दुनिया को बदल सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था भारत और चीन का मुकाबला अमेरिका नहीं कर सकता है.”
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “दूसरे देश के लोग भारत में इंवेस्ट करते थे, क्योंकि वह जानते थे कि भारत का युवा उन्हें फायदा पहुंचाएगा और उनका पैसा वापस मिल जाएगा. जो आप कर सकते हो उसे हमारे प्रधानमंत्री करने नहीं दे रहे हैं. आज हमारे देश का युवा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, लेकिन वहां से निकलने के बाद उसे रोजगार नहीं मिलता है. पिछले एक साल में एक करोड़ युवाओं ने अपना रोजगार खो दिया है. जहां भी हमारे प्रधानमंत्री जाते हैं. लंबे-लंबे भाषण देते हैं. वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी की बात करत हैं, लेकिन युवाओं की परेशानी के बारे में वह एक शब्द नहीं बोलते हैं. यूपीए के समय 9 फीसदी देश की विकास दर थी. आज जब नए तरीक से इसे नापने पर 5 प्रतिशत पर है, और अगर पुराने तरीके से इसे नापेंगे तो यह ढाई फीसदी पर चला जाएगा.”
राहुल ने कहा, “हमारी सरकार गरीबों को पैसा देती थी. इसके पीछ साफ और सीधा मकसद था. सरकार द्वारा दिए गए पैसे गरीब सामान खरीदते थे. फैक्ट्रियां शुरू हो जाती थीं और सामान बनने लगते थे. उन फैक्ट्रियों में रोजगार भी मिलता था. नरेंद्र मोदी जी ने मनरेगा को खोखला कर दिया है. गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया, नोटबंदी की. देश के लोगों से मोदी जी ने पैसा लिया और अमीरों की जेब में डाल दिया. मोदी जी ने चंद अमीरों का हजारों करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया.”