राहुल गांधी ने कहा CAA को लेकर यूपी में गलत हुआ है

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के साथ बैठक से पहले राहुल गांधी ने कल कहा कि देश भर में एक व्यवस्थित प्रक्रिया चल रही है। वे लोगों को बेरहमी से मारने के लिए पुलिस के लोगो को भी शामिल कर रहे हैं। जो कुछ हो रहा है वह भारत और संविधान के विचार के खिलाफ है। हम ऐसा देश नहीं बन सकते, जहां नेतृत्व अपने लोगों को क्रूर बना दे। आप मानव अधिकारों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त संस्थान हैं। यदि एनएचआरसी जो डाटा प्रस्तुत किया गया है, इसके विवरण को देखा जाता है, तो आप आश्वस्त होंगे कि यूपी में कुछ गलत हुआ है।

इसके बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के प्रमुख से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए नागरिकता संधोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कथित ज्यादतियों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट को पेश किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों पर काफी जुल्म किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here