बढती बेरोजगारी के खिलाफ राहुल की युवा आक्रोश रैली आज

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल में युवा आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे. रैली में राहुल बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई, केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और अर्थव्यवस्था के मुद्दों को लेकर युवाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेशभर से युवा रैली में भाग लेंगे. इसके माध्यम से युवा कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार से राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) जारी करने की मांग की जाएगी. 

रैली से पूर्व सोमवार को सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित विभिन्न कैबिनेट मंत्री व पीसीसी पदाधिकारियों ने तैयारियों को लेकर बैठकें कीं. रैली के दौरान आवश्यकता अनुसार विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी रहेगा. दिल्ली व आगरा रूट से आने वाली बसों का रूट पर डायवर्ट रहेगा. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि युवा आक्रोश रैली में जोर बेरोजगारी, आर्थिक संकट, जीडीपी और आसमान छूती कीमतों पर रहेगा. केंद्र सरकार इन सब मुद्दों से ध्यान हटाने में लगी है और राहुल इन मुद्दों पर ही जनता का ध्यान केंद्रित करेंगे. भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश के उद्योग-धंधों का व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है और करोड़ों लोगों की नौकरियां भी छिन चुकी हैं. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ठीक एक साल पहले भी जयपुर में रैली को सम्बोधित किया था, लेकिन तब उनका फोकस किसानों पर था. इस बार की रैली में खास जोर युवाओं पर रहेगा. रैली में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर’ जारी करने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की जाएगी. इसके लिए युवा कांग्रेस सोशल मीडिया पर अभियान भी चला रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here