मोदी सरकार के इस फैसले को बीजेपी सांसद ने बताया राष्ट्रविरोधी कदम , कोर्ट जाने की दी धमकी

देश की सरकारी संस्थाओं के शेयरों को बेचने को लेकर पहले से ही विपक्षी दलों के निशाने पर घिरी हुई केंद्र की मोदी सरकार को अब अपने सांसदों का भी आलोचना सहना पड़ रहा है गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के 100 फीसदी शेयर बेचने का फैसला लिया है जिसके बाद देश में फिर एक बार सरकारी संस्थाओं के निजीकरण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ही पार्टी के सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि यह एक राष्ट्र विरोधी कदम है।

इससे पहले सरकार की ओर से जारी दस्तावेज में कहा गया है कि ‘रणनीतिक विनिवेश’ के तहत एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस के भी 100 फीसदी और AISATS के 50 फीसदी शेयर बेचे जाएंगे। इसके अलावा प्रबंधन नियंत्रण का अधिकार भी सफल बोली लगाने वाले के हाथ चला जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से स्वामी नाराज हो गए और सरकार को खूब खड़ी-खोटी सुनाया।

स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया को बेचना पूरी तरह राष्ट्रविरोधी काम है। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ कोर्ट जाने की भी धमकी दी है।

बता दें कि भारी कर्ज़ में दबी सरकारी एविएशन कंपनी एअर इंडिया में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने बोलियां मंगाई है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को जैसे ही यह ऐलान किया, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये डील पूरी तरह राष्ट्रविरोधी है और मैं इसके खिलाफ कोर्ट जाने के लिए बाध्य हूं। हमलोग अपने परिवार के रत्न को नहीं बेच सकते।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here