
एक तरफ जहां अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी का मंदिर बनना लगभग तय है तो वही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनाने का ऐलान कर दी है। इसके लिए कमलनाथ सरकार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए एक समिति के गठन की भी बात कही।
भोपाल में हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये ऐलान किया। मंदिर निर्माण के लिए मध्यप्रदेश और श्रीलंका के अधिकारियों की एक समिति भी बनायी जाएगी। श्रीलंका में मंदिर ठीक उसी जगह पर बनाया जाएगा जहां कहा जाता है कि सीता माता को वहां रखा गया था।
सरकार ने इस मंदिर के लिए अगले बजट सत्र में अलग से राशि रखी जाएगी। मंत्रालय में हुई एक बैठक के दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा प्रदेश सरकार श्रीलंका में उस जगह सीता मंदिर बनवाएगी, जहां उन्हें रखा गया था.
इसके अलावा कमलनाथ ने सांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए शीघ्र ही योजना बनाने और जल्दी काम शुरू करने के लिए कहा है. मंत्रालय में हुई बैठक में जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा, महाबौद्धी सोसायटी अध्यक्ष बनागला उपतिसा सहित प्रतिनिधिमंडल मौजूद था. सीएम ने कहा जल्द ही योजना बनाकर मंदिर का डिजाइन तय किया जाए. उसके मुताबिक फिर उसका बजट तय किया जाएगा. सांची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन, प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए ज़मीन एलॉट करने का भी आदेश दिया ताकि वहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बन सके।