
कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में संकट छाया हुआ है इससे अमेरिका जैसे शक्तिशाली राष्ट्र भी नही बच पाया है। यही कारण है कि अब अमेरिका में बेरोजगारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसके लिए अमेरिका में एच-1बी वीजा को निलंबित करने की मांग उठने लगी है जिसके बाद अमेरिका में रह रहे भारतीय लोगों को काफी समस्या हो सकती है क्योंकि इसके निलंबित होने के बाद अमेरिका में नौकरी कर रहे भारतीयों को 60 दिन के भीतर अमेरिका छोड़ना पड़ेगा।
ऐसे में कांग्रेस ने एच-1बी वीजा पर काम कर रहे हजारों भारतीयों के मदद के लिए सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
कांग्रेस ने एच-1बी वीजा पर काम कर रहे भारतीय लोगो के परिवार वालों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने की मांग की है।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा है कि, मोदी सरकार को H-1B वीजा धारकों जिन्होंने नौकरी खो दी है, उनके परिवारों को COVID -19 स्वास्थ्य बीमा कवर मुफ्त में दिया जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा की अमेरिका में 75,000 भारतीयों को नई नौकरी खोजने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है और अमेरिका में लॉकडाउन की वजह से वे भारतीय घर भी नहीं आ सकते हैं. इसके लिए मोदी सरकार को ट्रंप सरकार से बात करनी चाहिए।