पूरे विश्व में छाए कोरोना वायरस के संकट के बीच अर्थव्यवस्था का कमजोर होना और आर्थिक मंदी का आना तय माना जा रहा है। यही कारण है कि अब कई देश इसको लेकर कार्ययोजना बनाना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया है
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है। जिसको लेकर राहुल गांधी ने चिंता जाहिर की है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अपील की है कि राष्ट्रीय संकट की घड़ी में विदेशी कंपनियों को किसी भारतीय कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया विदेशी संस्थानों ने स्टॉक बाजार के गिरने के मद्देनजर भारतीय कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है, इस खबर के बाद दी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भयंकर आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट को कमजोर कर दिया है, उन्हें अधिग्रहण के लिए आसान निशाना बना दिया है। सरकार को राष्ट्रीय संकट की घड़ी में विदेशी कंपनियों को किसी भारतीय कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।’
कई मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि चीन के सेंट्रल बैंक ने भारत में हाउस लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन की 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
वहीं आईएमएफ के मुताबिक साल 2020 वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफी खराब रहने वाला है। आईएमएफ का अनुमान है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 1930 के दशक की महामंदी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। जिसको असर भारत पर भी पड़ेगा।