बीजेपी के सर्वे मे कांग्रेस एकतरफा रूप से आगे बढ रही है

गौरतलब है कि 2013 मे मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही जनता को गुमराह किया था लेकिन 2018 आते आते वो सोशल मीडिया से ही पराजित होने की कगार पर है वो पूर्णत एक्सपोज हो चुके है

सोशल मीडिया पर ऐसी हालत हो गई है कि उनके पार्टी के ही पेज पर कांग्रेस के पक्ष मे अधिक मत आने लगे हैं

हाल ही मे फेसबुक साइट पर भाजपा के एक पेज ” कहो दिल से Bjp फिर से” मे एक ऑनलाइन पोल किया जा रहा है जिसमे सवाल किया है कि राजस्थान मे किसकी सरकार बनेगी?

कांग्रेस और भाजपा का सर्वे

इस पोल मे अब तक 2700 लोगो ने भाग लिया है जिसमे कांग्रेस के पक्ष में 1900 से अधिक मत आये है मतलब लगभग 71% मत कांग्रेस को पडे है जो अपने आप मे भाजपा की हार का साबित कर रहा है


इस पोल को हम सही मान सकते लेकिन है हकीकत मे आज बीजेपी की हालत इससे भी अधिक खराब है आज जोधपुर जा रहे नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया के माध्यम से तथा जमीनी स्तर पर दो दिन पहले से विरोध किया जा रहा है मतलब साफ है इस सरकार का राजस्थान से पतन निश्चित है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here