हाल ही मे राजस्थान भाजपा आईटी सेल का अमित शाह ने वर्कशॉप आयोजित किया था जिसमे उन्होने बताया कि ” झूठ हो या सच बस हमे कांग्रेस विरोधी खबर को वायरल करते जाना हैं ” उसका पहला नमूना कल सामने आया.

कल दोपहर सोशल मीडिया पर तेजी से कुछ फोटो वायरल किये जा रहे है जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को जाट विरोधी घोषित करने की कोशिश की जा रही हैं जिसमे बताया जा रहा हैं कि ” जाट समाज का कोई भी मुख्यमंत्री नही बन सकता ” लेकिन जब हमने इसकी सही जानकारी हासिल करनी चाही तो सामने आया कि ये फेक है ये यूपी के मुख्यमंत्री योगी का बयान है जिसे तोड़कर अशोक गहलोत का बना दिया

 

जब से ये फोटो सोशल मीडिया पर फैल रहे थे तब से ही साइबर कांग्रेस तथा युवा कांग्रेस सोशल मीडिया पर आक्रामकता से इसका खंडन करने लगी


राजस्थान साइबर कांग्रेस के संयोजक लोकेश शर्मा लिखते है ” हाल ही में कोटा यात्रा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोशल मीडिया volunteers और अपने कार्यकर्ताओं को झूठ फ़ैलाने का जो मन्त्र दिया उसका नमूना आ गया है…. भारतीय जनता पार्टी हार के डर से बुरी तरह बौखला गयी है और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की छवि खराब करने और जाट समुदाय को भ्रमित करने का घटिया और ओछा प्रयास कर रही है, लेकिन अमित शाह जी आप और आपके झूठे कार्यकर्ता इस तरह की झूठ फैलाकर 36 कौमों के सारथी अशोक गहलोत जी की छवि को खराब नहीं कर पाओगे…. जाट समुदाय के साथियों से भी आग्रह है कि आगे आकर इस झूठ का पुरजोर विरोध कर बीजेपी की इस नीच हरकत का जनता के सामने खुलासा करने में सहयोग करें….” लोकेश जी के इस आह्वान के बाद उनकी पूरी टीम ने देर रात तक फर्जी फोटोशॉप की पोल खोली

वही युवा कांग्रेस जोधपुर के सदस्य नटवर शर्मा इसके बारे मे लिखते है कि ” राजस्थान में हार देखकर घबराई भाजपा जननायक अशोक गहलोत के खिलाफ कर रहे हैं झूठा प्रचार अशोक गहलोत ने कोई बयान नहीं दिया है जाटों के ऊपर अशोक गहलोत 36 कौम को साथ लेकर चलते हैं वह कभी ऐसे गलत बयान नहीं देते बीजेपी आईटी सेल के मूर्खों को कौन समझाए कि times Now कभी हिंदी में न्यूज़ नहीं दिखाता लेकिन बीजेपी वाले राजस्थान में अपनी हार देख कर डर गए हैं . लेकिन जनता गहलोत के साथ हैं जय कांग्रेस जय जननायक ”

कांग्रेस सोशल मीडिया की इस आक्रामकता से भाजपा आईटी सेल को फिर से मुंह की खानी पडी.. इस हरकतो से साफ जाहिर हो रहा है कि बीजेपी मे अशोक गहलोत तथा कांग्रेस का कितना खौफ हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here