
मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक के गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है जिसमे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का मारपीट करते हुए एक दिख रहे हैं। .
यहां पर दरसल इंदौर के निगम अधिकारियों की टीम जर्जर मकानों को तोड़ने के लिए आई थी. लेकिन आकाश विजयवर्गीय उनपर ही बरस पड़े और अधिकारी से हाथापाई करने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में इंदौर 3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बैट से निगम अधिकारी पर हमला करते हुए दिख रहे हैं जो बीजेपी नेता के गुंडागर्दी का नमूना है।
नगर निगम की टीम जो जर्जर मकान तोड़ने पहुंची थी उससे बीजेपी नेता और विधायक आकाश विजयवर्गीय उलझ पड़े और बात बढ़ती चली गई है जिसके बाद विधायक ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की.
आकाश क्रिकेट बैट लेकर अधिकारियों पर हमला करने पहुंच गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे. इतना ही नहीं समर्थकों ने भी निगम अधिकारियों के साथ मारपीट की.
इंदौर 3 विधानसभा से विधायक आकाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। निश्चित है कि वीडियो के वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश में सरकार की भूमिका में बीजेपी की विपक्षी दल कांग्रेस इस को लेकर बीजेपी पर हमलावर होगी और सियासी उफान मचेगा।