BJP सांसद ने कहा मैं पहले ही कह चुका हूं EVM में गड़बड़ी होती है , मच सकता है घमासान

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद से ही विपक्षी दलें EVM पर सवाल खड़ी कर रही है। कुछ मीडीया रिपार्ट में जिस तरह वोट की संख्या को लेकर अंतर बताया गया उसे नही आधार बना कर लगातार विपक्षी दल EVM पर सवाल उठा रही लेकिन अब बीजेपी के सांसद और हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले सुब्रह्मण्यम स्वामी ने EVM को लेकर जो कहा है उससे विपक्षी दलों को एक और मौका मिओ सकता है।

EVM पर तमाम विपक्षी पार्टियां के बबाल के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने तो बहुत पहले ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट को सबूत दिए थे. कोर्ट ने माना भी था कि ईवीएम में धांधली की जा सकती है. स्वामी ने आगे कहा कि जो मैं पहले बोल चुका हूं वही सवाल अब विपक्षी दल उठा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के नतीजे बाद जो evm का शोर शुरू हुआ वो नतीजे के एक महीना बाद भी जारी है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 37 में से 22 सीट पर सिमटने वाली वाली तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना भी दिया.

इससे पहले सोनिया गांधी ने भी EVM पर संदेह जाहिर किया था। जबकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी EVM के जगह बैलेट लाने की बात कर चुकी हैं। BSP प्रमुख मायावती ने भी EVM के जगह बैलेट की बात करती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here