बीजेपी की सुमित्रा महाजन का फिर सामने आया कांग्रेस प्रेम , महाजन ने कमलनाथ और सिंधिया की तारीफ की

लोकसभा की पूर्व स्पीकर और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज महिला नेता सुमित्रा महाजन के नाराज होने की खबर कई बार मीडिया में सामने आ चुकी है लेकिन पिछले कुछ समय से वह पार्टी से नाराजगी व्यक्त करने के बजाय कांग्रेस नेताओं की तारीफ करते हुए देखी जा रही है पहले जीतू पटवारी की तारीफ और उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ कर चुकी सुमित्रा महाजन ने अब कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ और सिंधिया के बीच हुए मतभेद पर अपना राय देते हुए दोनों नेताओं की तारीफ की है और कहा है कि दोनों नेता जल्दी मतभेद को सुलझा लेंगे।

सुमित्रा महाजन ने एक बार फिर पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस नेताओं की तारीफ की है। कांग्रेस पार्टी के लिए उनके दिल में उमड़े प्रेम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ताई ने सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को समझदार बताया है। उन्होंने कहा कमलनाथ नौ बार सांसद रहे हैं, ऐसे में उन्हें राजनीति का लम्बा अनुभव है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अनुभवी नेता हैं, मैंने उन्‍हें लोकसभा में देखा है। दोनों समझदार नेता हैं और वे मिलकर आपसी विवाद निपटा लेंगे।

ताई ने कहा कि दोनों अनुभवी नेता हैं और वे मिलकर अपना मतभेद सुलझा लेंगे। कांग्रेस में गुटबाजी पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह ‘दूसरे के घर में लड़ाई हो रही है तो मेरा घर बचेगा’ इससे खुश होने वाली नेता नहीं हैं। उन्‍होंने कहा, ‘उनकी लड़ाई में मैं क्यों आनंद लूं। मेरी पार्टी अच्छी रहे, सब मिलकर रहें यह देखने का काम मेरा है।’

बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है कि ताई ने सिंधिया की तारीफों के पुल बांधे हो इससे पहले भी उन्होंने इंदौर के कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन के जन्मदिन कार्यक्रम में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की थी। इस पर ज्योतिरादित्य ने मुस्कुराते हुए ताई को गले लगा लिया था। जबकि एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस के युवा नेता और सरकार में मंत्री जीतू पटवारी का भी खूब तारीफ किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here