मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर से लेकर पूरे भारत में विरोध हो रहा है। अब इस मुद्दे पर चारा घोटाले में जेल में बंद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी एक ट्वीट के जरिये अपना विरोध जताया है। शुक्रवार को उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक शेर और एक वीडियो के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों के संदेश जारी किया गया।
जेल में बंद लालू यादव की ओर से किए गए एक बेहद भावुक ट्वीट में कहा गया है कि “अभी आंखों की शमाएं जल रही हैं उसूल जिंदा है, आप लोग मायूस मत होना, अभी बीमार ज़िंदा है, हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूं, खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है।” इस संदेश के साथ लालू यादव के भाषण का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया गया है। वीडियो में लालू यादव सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने की बात करते हुए देश के निर्माण में मुसलमानों के योगदान का जिक्र करते हुए सुनाई दे रहे हैं
अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं उसूल जिंदा है
आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है ं जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है।
बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद नागरिकता विधेयक को राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद अब यह कानून बन गया है। लेकिन सोमवार को लोकसभा से बिल के पास होने के बाद से ही असम समेत पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों पर ये प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। पूरे पूर्वोत्तर में लोग सड़कों पर टायर और वाहनों में आग लगाकर विरोध जता रहे हैं। हिंसा का असर सबसे ज्यादा असम में हुआ है, जहां प्रदर्शनकारियों ने सीएम सर्वानंद सोनोवाल के निजी आवास सहित कई विधायकों के घरों पर हमला भी किया