कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में बीजेपी को महिला सुरक्षा पर घेरते हुए “मेक इन इंडिया” के जगह “रेप इन इंडिया” बोला जिसके बाद आज बीजेपी सांसदों ने राहुल के इस बयान पर नाराजगी व्यक्त की।
मगर डीएमके सांसद कनिमोझी राहुल गांधी के इस बयान का समर्थन करते हुए नजर आई। कनिमोझी ने कहा है कि दुर्भाग्य से देश में मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है और महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं।
एएनआई के मुताबिक, डीएमके सांसद कनिमोझी ने राहुल गांधी के इस बयान पर कहा, ‘पीएम मोदी ने कहा था ‘मेक इन इंडिया’, जिसका हम सम्मान करते हैं, लेकिन देश में क्या हो रहा है?
राहुल गांधी यही कहना चाहते थे। दुर्भाग्य से मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है और देश में महिलाओं का रेप किया जा रहा है, जो एक चिंता की बात है।’
इस पहले राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को अपने पुराने भाषण के लिए माफी मांगने के लिए कहा।
राहुल ने मिडीया से बात करते हुए साफ कर दिया कि वो बीजेपी सांसदों के इस आपत्ति पर माफी मांगने वाले नही हैं।