राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा मोदी अपने इस भाषण के लिए मांगे माफी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भाषण के लिए माफी मांगनी चाहिए।
गौरतलब है कि राहुल गांधी के एक चुनावी भाषण पर आज बीजेपी सांसदों ने विरोध दर्ज किया।

दरसल राहुल ने झारखंड के गोड्डा में एक रैली में देश में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। राहुल के उसी भाषण लो लेकर बीजेपी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया और राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही।

जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा की ‘मोदी को माफी मांगनी चाहिए. 1- पूर्वोत्तर को जलाने के लिए. 2- भारत की अर्थव्यवस्था का विनाश करने के लिए. इस भाषण के लिए, जिसकी क्लिप में अटैच कर रहा हूं।

राहुल ने जिस वीडियो को शेयर किया है, वह उस समय का है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. वीडियो में मोदी कह रहे हैं, ‘दिल्ली को जिस प्रकार से रेप कैपिटल बना दिया है और उसके कारण पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बेइज्जती हो रही है

बीजेपी द्वारा राहुल पर हमला देखकर कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाला और चिन्मयानंद, सेंगर और एम जे अकबर के केस का उदारहण देते हुए बीजेपी पर बलात्कारियो के खिलाफ चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here