बीजेपी सांसदों द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर महिलाओ का अपमान करने के आरोप पर राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत नही कहा इसलिए वो माफी नही मांगेंगे।
राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ बयान को लेकर बीजेपी की महिला सांसदो ने सदन में नारेबाजी करते हुए राहुल से इस बयान पर माफी मांगने की मांग की है।
जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पास मेरे फोन में एक क्लिप है जिसमें नरेंद्र मोदी जी दिल्ली को ‘रेप कैपिटल’ कह रहे हैं।
मैं इसे ट्वीट करूंगा ताकि हर कोई इसे देख सके। नॉर्थ ईस्ट में विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए इसे बीजेपी द्वारा मुद्दा बनाया जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जब उनके ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर बीजेपी द्वारा माफी मांगने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूगा’।
भाजपा सदस्यों के हंगामे के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि ”पूर्वोत्तर को जलाने, अर्थव्यवस्था तबाह करने और अपने एक पुराने बयान के लिए” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल, राहुल गांधी गुरुवार को झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान रैली में लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने था कि मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘रेप इन इंडिया’ बन गया है। इस बयान के माध्यम से राहुल भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे। राहुल महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे व उसके हकीकत को लोगों के बीच रख रहे थे।
राहुल ने कहा था कि झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक देश में भी जहां भी देखो रेप हो रहे हैं, बीजेपी के एक विधायक भी एक महिला से रेप के आरोपी हैं, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं।
राहुल गांधी के इसी बयान के बाद बीजेपी सांसद ने महिला अपमान का मुद्दा उठाया जिसके बाद कांग्रेस के समर्थकों ने कहा कि जो बीजेपी अपने बलतकारी मंत्री , विधायक के खिलाफ नही बोलती है वो राहुल के बलात्कारियो के खुलाफ़ बोलने पर हमला कर बलात्कारियो को बचा रही है।