नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान

नागरिकता संशोधन बिल पर शुरू हुआ बबाल थमने का नाम नही ले रहा है। भले ही लोकसभा , राज्यसभा में लास होने बाद इसे राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई हो मगर जिस तरह से इसका पूर्वोत्तर भारत मे विरोध हो रहा है और कांग्रेस के नेतृत्व में जिस तरह से विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर इसके खिलाफ दिख रही है उससे इस पर शुरू हुआ बबाल खत्म होने वाला नही दिख रहा है।

ऐसे में पंजाब , बंगाल और केरल के मुख्यमंत्रियों ने इस बिल को अपने राज्य में लागू नही करने का भी ऐलान कर दिया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह नागरिकता संशोधन विधेयक को अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगे। उनका कहना है कि यह विधेयक भारत के धर्मनिरपेक्ष चरित्र पर सीधा हमला है।

पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह बोले- CAB रोकने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगे। इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने भी अपने-अपने राज्यों में नागरिकता संशोधन विधेयक को लागू करने से मना कर दिया है।

कांग्रेस ने दोनों सदनों में इस बिल का जमकर विरोध किया और विपक्षी पार्टीयों को भी एकजुट कर इसके खिलाफ सरकार को घेरा मगर संख्याबल ना होने के कारण कांग्रेस अपने रणनीति में कामयाब ना हो पाइ।

ऐसे में पार्टी अब सुप्रीम कोर्ट में इस बिल को चुनौती देगी और साथ ही देशभर में इसके खिलाफ मोदी सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here