
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी अर्थव्यवस्था के बदहाली का दौर जारी है। देश को आर्थिक मोर्चे पर हर तरफ से झटका लग रहा है। देश के हर बड़े अर्थशास्त्री इस को लेकर परेशान हैं मगर सरकार इस पर कोई कदम उठाती हुई नही दिख रही है।
ऐसे में अर्थव्यवस्था की हाल को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने न सिर्फ सरकार पर हमला बोला बल्कि सरकार को अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए एक फार्मूला भी दिया है। राहुल के अनुसार इस फॉर्मूले से 15 मिनट में देश की अर्थव्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा देश में अर्थव्यवस्था इसलिए गिर रही है क्योंकि गरीब लोगों के पास कुछ खरीदने के लिए पैसा ही नहीं है। आज देश में महंगाई बढ़ गई है और अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है।
नरेंद्र मोदी सिर्फ अपने अमीर दोस्तों की मदद करते हैं, जितना पैसा मोदी सरकार ने अमीरों को दिया है अगर वही देश के गरीबों को दे दें, तो देश की अर्थव्यवस्था 15 मिनट में खड़ी हो जाएगी। क्योंकि गरीब के पास जब पैसा होगा तो वो सामान खरीदेंगे।’
गौरतबल है कि कांग्रेस लगातार आर्थिक मोर्चे पर सरकार को घेर रही है क्योंकि देश का विकास दर भी लगातार गिर रहा है। राहुल से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने भी आर्थिक मोर्चे पर सरकार की आलोचना की थी।